गोद ग्राम सोनपुरी में राज्य सलाहकार का भ्रमण, स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आनंद ने खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई जिले के राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम में चल रहे स्वच्छता कार्यों का अवलोकन किया तथा ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित किया।
राज्य सलाहकार द्वारा सर्वप्रथम पंचायत भवन में सरपंच, सचिव, स्वच्छग्राही एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्राम में स्वच्छता के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि ग्राम में नियमित रूप से सूखा कचरा संग्रहण किया जा रहा है तथा संग्रहित कचरे का विक्रय भी किया गया है। जो कचरा विक्रय योग्य नहीं है, उससे बोतल इको ब्रिक तैयार की जा रही है, जिससे भविष्य में बैठने हेतु बेंच एवं चबूतरा निर्माण किया जाएगा। यह पहल प्लास्टिक कचरा प्रबंधन का सकारात्मक संदेश दे रही है।
भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम में संचालित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। बताया गया कि शौचालय की साप्ताहिक साफ-सफाई स्वच्छग्राही समूह से चयनित रेवती यादव द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। साथ ही ग्राम स्तर पर किचन गार्डन एवं व्यक्तिगत सोख्ता गड्ढों के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया गया।
ग्राम के प्रमुख चौक पर घरों से निकलने वाले अपशिष्ट जल के समुचित निस्तारण हेतु राज्य सलाहकार द्वारा जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से चर्चा की गई। उन्होंने घर के पास सोख्ता गड्ढा निर्माण के मापदंडों की जानकारी दी, जिस पर ग्रामीणों ने सहमति व्यक्त करते हुए स्वयं आगे आकर सोख्ता गड्ढा निर्माण करने की सहमति दी। यह जन चौपाल आने वाले समय में ग्राम को स्वच्छ एवं क्लीन ग्राम पंचायत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
समीक्षा बैठक में अभिलाषा आनंद ने दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्य सलाहकार के साथ जिला समन्वयक सलीम खान, वैद्यनाथ वर्मा, दुलेश्वर वर्मा, सरपंच सीमा गुनेश, सचिव पुनीता साहू, स्वच्छग्राही समूह के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



