World
Sri Lanka Crisis: आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की लोकेशन का पता लगा, इस जगह से कर रहे हालात की निगरानी

Sri Lanka Crisis: रविवार को पता लगा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे किसी देश की सीमा में नहीं गए हैं। बल्कि वह समंदर के बीच में हैं और नेवी शिप से हालात मॉनीटर कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके हैं।