पंडरिया के सबसे ऊंची पहाड़ी सेंदुरखार संकुल में खेलकूद प्रतियोगिता।
पंडरिया के सबसे ऊंची पहाड़ी सेंदुरखार संकुल में खेलकूद प्रतियोगिता।
पंडरिया शिक्षा विभाग के समस्त संकुल में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के बालक बालिका भाग ले रहे हैं।आज संकुल प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो सेंदुरखार खेलकूद कार्यक्रम के निरीक्षण में पहुंचे। सेंदुरखार स्कूल में 10 प्राथमिक शाला और 4 मिडिल स्कूल शामिल हैं कांदावानी,रूखमीदादर, धुरसी,साईंटोला,एरुनटोला,बांगर तेलियापानी लेदरा इत्यादि स्कुल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया कबड्ड़ी, खो-खो,दौंड़, जलेबी दौंड़, बोरा दौंड़ जैसे अनेक खेलकूद का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो, शिक्षक राजाराम भारद्वाज, धर्मेंद्र जायसवाल, राजेश कोसले, संतराम सोनवानी, टेकराम ध्रुव, यशवंत साहू,गुलाब मरावी, संतोष साहू, चुम्मन लाल मंडावी,जयचंद पैखवार,
योगेश्वर प्रसाद दुबे,मनोज ठाकुर ,आर्.के.पटेल,सहित भागवत दास सोनवानी, श्रीमती कुंती बाई सरपंच, नर्स श्रीमती भारती साहू, सुकृत दास पड़वार, सुंदर सिंह मरावी, श्रीमती फुलबाई मरावी जनपद सदस्य दालचंद सचिव एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।