बाल दिवस पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
AP न्यूज़ पंडरिया-ब्लाक के ग्राम डोमसरा में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल का आयोजन किया गया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत,कविता व डांस प्रस्तुत किया गया।इसके अलावा चाचा नेहरू के जीवनी के संबंध में बच्चों को अवगत कराया गया।शिक्षिका गिरिजा पटेल द्वारा प्राथमिक व मिडिल स्कूल के बच्चों का खेल प्रतियोगता कराया गया।जिसमें 50,100 व 200,400मीटर दौड़,रिलेरेश,त्रिटंगी दौड़,कबड्डी,खो-खो,चम्मच-गोली आदि खेल प्रतियोगिता कराया गया।प्रतियोगिता के दौरान विवेक,रोमेश,सौम्या,शिवराज तथा लड़कियों के दौड़ में प्राची, भोजेश्वरी,दिनेश्वरी,निकिता प्रथम रहे।
रिलेरेश में सौम्या एवम साथी तथा अंकिता एवम साथी प्रथम रहे।त्रिटंगी दौड़ में रोमेश एवम साथी तथा सुहानी एवम साथी प्रथम रहे।इसी तरह बालक कबड्डी में पीयूष एवम साथी तथा बालिकाओं में शीतल एवम साथी प्रथम रहे।खो-खो में निकिता एवम साथी प्रथम स्थान पर रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रभा एवम साथी प्रथम तथा शीतल एवं साथी द्वितीय स्थान पर रहे।गोली -चम्मच में मिठालेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी, मोहन राजपूत,विष्वलता मानिकपुरी,यशवंत पाठक, प्रवीण तिवारी, गिरिजा पटेल सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।