पर्यावरण दिवस पर भाषण एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता अयोजित।

पर्यावरण दिवस पर भाषण एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता अयोजित।

पंडरिया – 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सोमनापुर नया के हाई स्कूल प्रांगण में इको क्लब के छात्रों एवम शिक्षकों ने पौधे आरोपित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इको क्लब के छात्रों ने स्कूल परिसर एवम गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लोगो को जागरुकता का संदेश दिया।इसके बाद भाषण एवम् पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अनीश कुमार, द्वितीय दीपकेश्वर, तृतीय प्रतिमा ध्रुव ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिंकी पनागर, द्वितीय रामेश्वरी पटेल, एवम् तृतीय सकीना टंडन में प्राप्त किया। इको क्लब के सभी विजेता प्रतिभागियो को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता नीतू पटेल ने आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक का उपयोग तथा उससे होने वाले नुकसान व बचाओ के बारे में चर्चा की।
सभी बच्चो, अभिभावकों, एवम गांव के नागरिक को भी एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही विद्यालय में पुरानी पुस्तके के लिए बुक बैंक की स्थापना, प्लास्टिक मुक्त हाई स्कूल, कैंटीन मे भोजन की बर्बादी को कम करने के लिए आवश्यक उपाय, जीरो वेस्ट इवेंट के लिए प्रयास, इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सुरक्षित निपटान के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू,आंगनबाडी कार्यकर्ता नीतू पटेल, सीमा पटेल, निशा, चांदनी एवम् समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।



