जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की प्रक्रिया शुरू

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
19 सितम्बर तक होगा मतदाता सूची का मिलान, राजनीतिक दलों को दिए निर्देश
खैरागढ़ 13 सितम्बर 2025//भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR) प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में 12 सितम्बर 2025 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा राज्य के सभी संभागायुक्त, रोल ऑब्जर्वर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए गए।
निर्देशानुसार 13 सितम्बर से अधीनस्थ अमलों के माध्यम से वर्ष 2003 एवं वर्ष 2025 की मतदाता सूची का सूक्ष्म मिलान कराया जा रहा है। यह कार्य जिला स्तर पर 19 सितम्बर 2025 तक पूर्ण कर संकलित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित
निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 12 सितम्बर की शाम जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्हें आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। साथ ही जहां बी.एल.ए. नियुक्त नहीं हुए हैं वहां शीघ्र नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।
बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजर्स को प्रशिक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बिंदुवार दिशानिर्देश जारीकर चरणबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की उपस्थिति में बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजर्स को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सभी को 19 सितम्बर 2025 तक निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए।