राज्यपाल गोद ग्राम सोनपुरी में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंची ग्रामीणों तक
खैरागढ़ 25 जुलाई 2025//
महामहिम राज्यपाल महोदय जी के गोद ग्राम सोनपुरी में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराना एवं जरूरतमंदों को समय पर उपचार प्रदान करना रहा।
इस विशेष शिविर में आयुष्मान कार्ड निर्माण, नेत्र परीक्षण, वयोवृद्ध स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
शिविर का निरीक्षण जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई तथा गंभीर बीमारियों की शीघ्र पहचान एवं उपचार हेतु परामर्श भी प्रदान किया गया।