लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण हेतु 30 जनवरी को विशेष शिविर
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, दुर्ग द्वारा यह शिविर दिनांक 30 जनवरी 2026 को कार्यालयीन समय में जिला कोषालय, राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य लंबित पेंशन प्रकरणों, वेतन निर्धारण संबंधी आपत्तियों तथा जांच हेतु लंबित मामलों का समाधान करना है।
इस संबंध में समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों से पेंशन एवं स्थापना से संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारियों को आवश्यक दस्तावेजों एवं अभिलेखों सहित शिविर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। साथ ही अन्य लंबित पेंशन अथवा वेतन निर्धारण से जुड़े प्रकरणों को भी अनिवार्य रूप से साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

