कार्यो की मॉनिटरिंग व गुणवत्ता पर रखे विशेष ध्यान-ऋषि कुमार शर्मानपाध्यक्ष ने सभी वार्ड पार्षदों के साथ की वन-टू-वन चर्चा


कार्यो की मॉनिटरिंग व गुणवत्ता पर रखे विशेष ध्यान-ऋषि कुमार शर्मा
नपाध्यक्ष ने सभी वार्ड पार्षदों के साथ की वन-टू-वन चर्चा
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वार्ड क्रं. 01 से 27 वार्ड के पार्षदों से सभाकक्ष में वन-टू-वन चर्चा कर वार्ड में कराये जाने वाले कार्यो को लेकर चर्चा किये तथा नये विकास कार्य किये जाने हेतु जानकारी ली। नपाध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों को वार्ड के छोटे-छोटे कार्यो को लघुमूलक योजनांतर्गत कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि सभी वार्डो में मूलभूत व आवश्यक कार्य को अविलंब पूर्ण कराये ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठाना पडे।
पार्षदों की साथ हुई बैठक
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार सभी वार्डो के पार्षदों के साथ अलग-अलग दिन बैठक कर वार्ड में नये कार्य जैसे सीसी रोड़, नाली निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य मूलभूत कार्य जो किया जाना है उसकी सूची तैयार की गई है पार्षदों द्वारा बताये गये स्थानों में लघुमूलक अंतर्गत कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है उन्होनें कहा कि वार्ड पार्षद अपने वार्ड उपअभियंता के साथ वार्डो का निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार कराये ताकि कार्यो को कार्य योजना में शामिल कर राशि मांग हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जा सके। उन्होनें बैठक में बताया कि सभी वार्डो में मूलभूत छोटे-छोटे कार्यो को लघुमूलक योजनांतर्गत कराया जा रहा है।
9 ग्रुप में विभाजित हुआ 27 वार्ड
नगर पालिका के सभी 27 वार्डो को 9 गु्रप में विभाजित किया जाकर प्रत्येक गु्रप में 3 वार्डो में शामिल किया गया है सभी ग्रुप कार्य में भवन, नाली, चबुतरा, स्लैब निर्माण, जाली निर्माण, सड़क संधारण/मरम्मत कार्य को शामिल किया गया है प्रत्येक ग्रुप कार्य हेतु 01 वर्ष के लिए 30 लाख रू. का प्रावधान किया गया है जिसे एक वर्ष के भीतर व्यय किया जाना है सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के कार्यो को पूर्ण किया जा रहा है।
लघुमूलक योजनांतर्गतः वार्डो में पूर्ण हो रहे सीसी रोड़ व नाली निर्माण

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी वार्ड इंजीनियर वार्डो में जाकर कार्यो का सतत् मॉनिटरिंग करें। कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, ताकि किसी प्रकार की शिकायत निकाय को प्राप्त न हो। पार्षद, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके द्वारा बताये गये स्थानों के कार्यो लघुमूलक योजनांतर्गत प्राक्कलन तैयार कर कार्य पूर्ण करायें। उन्होनें बताया कि सभी वार्ड में आवश्यकतानुसार कार्य जरूर कराये ताकि लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए भटकना न पड़े।
