Sports
स्पेन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारी मैरीकॉम, सिमरनजीत और जैसमीन फाइनल में

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) को शुक्रवार को कड़े सेमीफाइनल में अमेरिका की वर्जिनिया फुश्स से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।