World
Space News: अंतरिक्ष की दुनिया का बड़ा राज खुला, बड़े पैमाने पर ‘ग्रहों’ की चोरी करते हैं ‘तारे’, जानिए आखिर कैसे

Space News: तारा और ग्रह निर्माण के क्षेत्र में साल 2014 के अंत में एक क्रांति हुई, जब सितारों के चारों ओर ग्रह-निर्माण डिस्क की पहली तस्वीरों को चिली के रेगिस्तान में अटाकामा लार्ज मिलिमीटर एरे (अल्मा) टेलीस्कोप से देखा गया। अल्मा की पहली और बाद की तस्वीरें शानदार थीं।