छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे एंव जाहिदा खान के द्वारा सचिव के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे एंव जाहिदा खान के द्वारा सचिव के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Ap न्यूज : छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे एंव जाहिदा खान के द्वारा सचिव के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ,जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे द्वारा बताया गया कि हमें ड्रेस के लिए 2017 में पैसा मिला (दो साडी के लिये )था और 2017 में ही हम लोग साड़ी खरीदे थे जो कि आज 4 साल पूर्ण होने जा रहा है और 1 साल में दो साड़ी के लिए पैसा आता था तो 2017 के बाद से ना ही नहीं हमें कोई ड्रेस के लिए पैसा मिला है और ना ही कोई विभाग द्वारा ड्रेस प्राप्त हुई है जो कि आंगनबाड़ी का ड्रेस चार साल में पूरा खराब हो चुका है और पहनने लायक भी नहीं है अधिकारी जानते हुए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को पुराना ड्रेस पहनने पर दबाव डाला जा रहा है तथा विभाग द्वारा तो तनख्वाह काट दिया जाएगा करके धमकी दिया जा रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की ड्रेस कोड बदल गई है जो हमारे जिला को अब तक प्रदान नहीं किया गया है जबकि अन्य जिला में नया ड्रेस वितरण हो चुका है तथा पुराना ड्रेस 4 साल पुरानी है जो अत्यंत खराब हो चुकी है जिसे पहनने लायक नही है विभाग द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और वेतन काटने की धमकी दिया जा रही है जिला की सभी कार्यकर्ता सहायिकाओं का कहना है कि हमें जब तक ड्रेस नहीं दिया जाएगा या हमें ड्रेस के लिए पैसा नहीं देंगे तब तक हमें पुराना ड्रेस पहनने के लिए हम पर कोई दबाव ना बनाया जाए हमे ड्रेस पहनने के लिए मुक्त किया जाए।
*टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट 7869897182*