पंडरिया : चोरी की रिपोर्ट के तुरंत बाद हरकत में आई पंडरिया पुलिस,फरार आरोपी को जिला मुंगेली से किया गया गिरफ्तार
कवर्धा / पंडरिया: आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रातंर्गत अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार वेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी निकाल कर पंडरिया पुलिस लगातार कार्यवाही की मुहिम चलाई जा रही है, कि दिनांक 26/11/21 को गोपीबंदपारा पण्डरिया निवासी धीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/11/21 के रात्रि करीबन 02/00बजे घर अंदर घुस कर किसी अज्ञात चोर द्वारा नगदी रकम 20,000/-रूपये को चोरी कर ले गया है कि सूचना पर अपराध क्रमांक 394/2021 धारा 457,380 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया तत् पश्चात थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा मामले के गंभीरता को देखते हुए, एसडीओपी पंडरिया को घटना से अवगत करा दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में आरोपी का पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जो टीम के द्वारा आरोपी रणजीत सिंह ऊर्फ अन्नू ठाकुर पिता माखन सिहं ठाकुर उम्र 31 साल साकिन गोपीबंदपारा पण्डरिया थाना पण्डरिया,जिला कबीरधाम को पुलिस हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किये आरोपी से चोरी किये गये नगदी 10,000/-रूपये एवं चोरी के पैसा से खरीदा हुआ चांदी का 70 ग्राम पायल को जप्त किया गया है,आरोपी को आज दिनांक 27/11/21 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।