बिलासपुर। बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर माँ ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में सम्पति के लिए रिश्तेदारों द्वारा बेटे की हत्या कराए जाने का संदेह व्यक्त किया गया है। हाई कोर्ट ने मामले में दुर्ग आईजी, एसपी दुर्ग, मोहन नगर टीआई सहित अन्य को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जवाब मांगा है। झारसुगड़ा निवासी लीलावती यादव का पुत्र रिषिकेश यादव दुर्ग के रूंगटा इंजीनियरींग कालेज के छात्र था। 23 फरवरी 2018 को उसनै अपने दोस्तों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद सभी दोस्त खाना खाने होटल गए। रास्ते मे दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। फोन से बेटे की दुर्घटना में मौत होने की लीलावती को सूचना मिली। इस मामले में माँ ने बेटे की संदिग्ध हालत में मौत को हत्या मानते हुए न्याय के लिये हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। अधिवक्ता महेंद्र दुबे एवं संजय पटेल के माध्यम से पेश याचिका में कहा गया है कि याची का पति रेलवे कर्मी था। 2013 में उसके निधन के बाद करीबी रिश्तेदार रिषिकेश यादव को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने तथा शेष सम्पति मकान जमीन उन्हें देने दबाव डाल रहे थे। याची ने रिश्तेदार के इस मांग को मानने से इनकार कर दी थी। इस कारण से उन्हें सम्पति के लालच में बेटे का हत्या कराने का संदेह है। बेटे की मौत का निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जस्टिस संजय के अग्रवाल ने सुनवाई उपरांत दुर्ग आईजी, एसपी एवं मोहन नगर टीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन परसवारा में, सुश्री वृंदा किशोरी जी ने सीता स्वयंवर कथा का किया वर्णन
Tue Mar 9 , 2021