रजककार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समाजसेवी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न

रजककार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समाजसेवी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
शिक्षा व रोजगार के लिए आगे बढ़े रजक समाज भुनेश्वर निर्मलकर सदस्या रजककार कल्याण बोर्ड सदस्य छ.ग.शासन
रजककार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कन्नौज रजक समाज सेवा समिति पंडरिया परिक्षेत्र जिला कबीरधाम में समाजसेवी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भुनेश्वर निर्मलकर सदस्या रजककार कल्याण बोर्ड छ.ग.शासन ,अध्यक्षता महाजन प्रसाद निर्मलकर जिला संरक्षक ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के पदाअधिकारी नर्मदा प्रसाद निर्मलकर कुरहा, जलेश्वर निर्मलकर देवान, कुजराम निर्मलकर जिला अध्यक्ष, द्वारिक निर्मलकर परिक्षेत्र अध्यक्ष , पुरूषोत्तम निर्मलकर संभागीय मिडिया व संगठन प्रभारी व महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कुण्डा ,जेठूराम निर्मलकर सरपंच ,नरेन्द्र निर्मलकर सरपंच प्रतिनिधि , मुख्य रूप से शामिल रहे।
रजककार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित समाजसेवी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के इस आयोजन में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही साथ समाज के वरिष्ठ जनों का श्रीफल एवं गमछा भेंट आत्मीय सम्मान किया।और समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाले समाज सेवाओं को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान किया गया ।साथ ही समाज के जनप्रतिनिधि जो समाज के गौरव हैं।उनका भी स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।भुनेश्वर निर्मलकर सदस्य रजककार बोर्ड छ.ग.शासन ने समाज गंगा को संबोधित करते हुए कहा कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज को शिक्षा ,स्वास्थ्य, समाज में छुपे हुए प्रतिभावान व्यक्तित्व मंच प्रदान करना और रोजगार से जोड़कर रजक समाज को आगे बढ़ना जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो। छत्तीसगढ़ सरकार का मंशा है की रजककार कल्याण बोर्ड छ.ग. शासन के माध्यम से समय-समय पर इस तरह के आयोजन के माध्यम से समाज में छुपी प्रतिभा को निखारने का काम होना चाहिए निश्चित रूप से यह कार्यक्रम एक प्रेरणा का विषय है।
आने वाले समय में भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में छुपी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा जिसके लिए रजककार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन प्रतिबद्धता से काम करेगी समाज के युवाओंको रोजगार से जोड़ने का प्रयास करेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन कुमार रजक परिक्षेत्र सचिव ने किया इस अवसर पर ऋषि रजक, बाबूलाल रजक,भरतलाल निर्मलकर, मोहन निर्मलकर , प्रमोद निर्मलकर, शिवनंदन निर्मलकर ,रामनिहोरा निर्मलकर,बलदाऊ निर्मलकर , छेदी निर्मलकर,राम कृष्णा निर्मलकर,रामेश्वर निर्मलकर,कार्तिक निर्मलकर,सरजू निर्मलकर,तातू कौशिक,रजवा निर्मलकर ,हरिराम निर्मलकर,जेठूराम निर्मलकर,देवचरण निर्मलकर , तिरिथ निर्मलकर, गोपाल निर्मलकर,जलेश निर्मलकर,प्रभु निर्मलकर,जयराम निर्मलकर,रमेश निर्मलकर,मागसिग निर्मलकर,भगवान सिंग निर्मलकर,देवनाथ निर्मलकर, रामजी निर्मलकर, परदेशी निर्मलकर,अधिक संख्या में समाजिक बंधु शामिल रहे।