चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज का बेमेतरा के ग्राम पचभैया में सामाजिक बैठक सम्पन्न

चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज का बेमेतरा के ग्राम पचभैया में सामाजिक बैठक सम्पन्न

AP न्यूज़: चन्द्रनाहू (चन्द्राकर) कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय अध्यक्ष अशवनी चन्द्राकर एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष अयोध्या चन्द्राकर के निर्देशानुसार अध्यक्ष बेमेतरा राज नरेश चन्द्राकर के द्वारा ग्राम पचभैया में सदस्यता शुल्क जमा करने के संबंध में एवं समाज में मतदान सूची ग्रामवार तैयार करने के संबंध में आगामी चुनाव (राज, उपक्षेत्र, ग्राम ईकाई) के तैयारी के संदर्भ में बैठक आहूत की गई। 13मार्च 2022 रविवार को चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज का उपक्षेत्र कोयलारी अंतर्गत ग्राम पचभैया में केन्द्रीय उपाध्यक्ष अयोध्या चन्द्राकर, अध्यक्ष बेमेतरा राज नरेश चन्द्राकर,भुपेन चन्द्राकर उपक्षेत्र बम्हनी अध्यक्ष जरब चन्द्राकर, उपक्षेत्र बंसापुर अध्यक्ष सतपाल चन्द्राकर, उपक्षेत्र कोतवाली अध्यक्ष चतुर चन्द्राकर, उपक्षेत्र दाढ़ी अध्यक्ष पांचीलाल चन्द्राकर, गोरेलाल चन्द्राकर, उपक्षेत्र लिटीपुर सचिव भरत चन्द्राकर, ग्राम इकाई लिटीपुर धनीराम चन्द्राकर, मिडिया प्रभारी बेमेतरा राज शिवेंद्र चन्द्राकर, नीलकंठ चन्द्राकर, चतुर चन्द्राकर, गिरधर चंद्राकर, बिहारी चन्द्राकर, जवाहर चन्द्राकर, डोमन चन्द्राकर, तुलसी चन्द्राकर, पंचूराम चन्द्राकर,मनहरण चन्द्राकर एवं भारी संख्या में समाजिक लोगों की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न किया गया ।