डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

जिले के 20 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए किया गया अनुबंध

खैरागढ़, 14 अप्रैल 2025// डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देश के परिपालन में प्रेक्षा गृह, इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय में दोपहर 2:30 बजे से जिला स्तरीय सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । उपस्थित लोगों को बाबा साहब के योगदान के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही संविधान के प्रस्तावना का वाचन सहित जल संरक्षण शपथ लिया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उप मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिसका लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रियंका खम्हन ताम्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, जिला पंचायत के सभापति दिनेश वर्मा एवं ललित चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार, जनपद सदस्य, विभिन्न समाज के सामाजिक प्रमुख, आवास एंबेसडर, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।
कार्यक्रम में सामाजिक प्रमुख सहित आवास एंबेसडर को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के द्वारा कार्यक्रम में भू जल के गिरते स्तर को सुधारने के लिए लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने 15 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले विशेष आवास सर्वे पखवाड़ा के बारे में लोगों को बताया गया। सर्वे अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा एक एक परिवार का सर्वे में सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का उन्मुखीकरण सहित 20 ग्राम पंचायत बलदेवपुर, चारभाठा, चिचोला, देवरीभाठ, ढोलियाकन्हार, गर्रापार,जोरातराई, जुनवानी, मुढ़ीपार, मुंतेड़ा विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत आमगांव, बागुर, चोभर, धोधा, खादी कोपरो कुम्हरवाड़ा पेंडरवानी, रामपुर, संडी के सरपंच और ग्राम स्तरीय उद्यमी के बीच उक्त केंद्र स्थापित करने हेतु अनुबंध किया गया। उक्त केन्द्र का शुभारंभ 24 अप्रैल 2025 को पंचायत राज दिवस पर किया जाएगा।