शासकीय प्राथमिक शाला बीरुटोला में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान का सामाजिक अंकेक्षण संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
छुईखदान, 7 अक्टूबर 2025
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बीरुटोला में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना एवं सुधार की दिशा में ठोस पहल करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों की शिक्षा से संबंधित 20 प्रश्नों की प्रश्नावली तैयार की गई थी, जिसमें अभिव्यक्ति कौशल, पाठ्य सामग्री की समझ, गणितीय ज्ञान, अंग्रेजी भाषा की समझ, स्वच्छता, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य विषयों से जुड़े प्रश्न शामिल थे।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी रामदुलार मांडवी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका उमेश सिंह कुशवाहा,श्रीमती सविता ध्रुव, श्रीमती चितरेखा सोरी एवं केवल मांडवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्विवेदी सर द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यालय में संचालित गतिविधियों का जायजा लिया और शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को सुझाव दिए।
सामाजिक अंकेक्षण में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती देवकी जघेल, कमल नारायण, सहदेव, पुरानीक, श्रीमती शांताबाई, श्रीमती ललिता, श्रीमती गेंदी बाई, सहदेव, अक्षय, श्रीमती सरोजनी, श्रीमती गायत्री, श्रीमती संतोषी, श्रीमती लक्ष्मी आदि लगभग 16 महिला एवं पुरुष पालक सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक प्रगति का आकलन किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार करना।
पालकों की विद्यालयीन गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करना।
कार्यक्रम के अंत में सभी पालकों एवं शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सभी मिलकर सक्रिय योगदान देंगे।