World
‘…तो पाकिस्तान में सड़कों पर हो जाएंगे दंगे’, डूबती इकोनॉमी पर पाक के मंत्री ने किया ये बड़ा दावा

पाकिस्तान के एक मंत्री ने इस बात के लिए चेताया है कि यदि पाकिस्तान कंगाली की हालत में कर्ज के लिए आईएमएफ के भरोसे रहा तो दिक्कत में आ जाएगा। मंत्री ने चेताया है कि आईएमएफ के बेलआउट प्रोग्राम को माना तो पाकिस्तान की सड़कों पर दंगे हो जाएंगे।