जिले में अब तक 19503 मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण, समितियों में पर्याप्त भंडारण

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 16 जुलाई 2025:
जिले के किसानों को खरीफ सीजन में समय पर खाद उपलब्ध कराने हेतु सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उर्वरकों का सुचारू वितरण किया जा रहा है। अब तक कुल 19503 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है।
जिले को 29730 मीट्रिक टन उर्वरक भंडारण का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 23772 मीट्रिक टन उर्वरकों की आवक हो चुकी है। इनमें से 21849 मीट्रिक टन उर्वरक का समितियों में भंडारण किया गया है। वर्तमान में 4269 मीट्रिक टन उर्वरक शेष है, जिसका वितरण सतत जारी है।
सेवा सहकारी समितियों में किसान की फसल रकबा और मांग के अनुरूप उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। सभी किसानों को उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के लिए दिनवार रोस्टर तैयार किया गया है। साथ ही, ग्रामों में मुनादी कराकर वितरण की जानकारी दी जा रही है।
सेवा सहकारी समिति उदयपुर में उर्वरकों का भरपूर भंडारण हुआ है — सुपर फास्फेट 150 मि.टन., यूरिया 162 मि.टन., डीएपी 95 मि.टन., पोटाश 65 मि.टन. और 20:20:0:13 उर्वरक 147 मि.टन. अब तक यहां से 1094 किसानों को कुल 130 मि.टन. सुपर फास्फेट, 134.99 मि.टन. यूरिया, 95 मि.टन. डीएपी, एवं 55.9 मि.टन. पोटाश वितरित किया जा चुका है। शेष उर्वरकों का वितरण जारी है।
जिले की सभी समितियों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। डबल लॉक केन्द्रों के माध्यम से सेवा सहकारी समितियों को जारी डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.) के अनुसार उर्वरकों का त्वरित भंडारण और आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।