पंडरिया कुकदूर:-संकुल केन्द्र मुनमुना “अंगना में शिक्षा” के तहत आयोजित मेला में किया गया स्मार्ट माता का चयन।

संकुल केन्द्र मुनमुना “अंगना में शिक्षा” के तहत आयोजित मेला में किया गया स्मार्ट माता का चयन।


कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से स्कूल नहीं खुल रहा था जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुआ साथ ही गुणवत्ता में भी काफी गिरावट आया है इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा अंगना में शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण की शुरुआत किया गया है जिसमें माताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि कैसे वह अपने बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दे सकती है नये शैक्षिक सत्र से पहले वह अपने बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधार सकती है। इसी तरह पंडरिया विकास खंड के मुनमुना संकुल केन्द्र में शाला विकास समिति के सदस्य, पालकों के बीच बच्चों की उपस्थिति में अंगना में शिक्षा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिओं के माध्यम से मेला आयोजित कर स्मार्ट माता का चयन किया गया।
इस अवसर पर मुनमुना, चियाँडाँड़ संकुल समन्वयक रघुनंदन गुप्ता, अध्यक्ष रामसिंह धुर्वे सहित ग्रामीण,पालक एवं समस्त विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका बड़ी संख्या में उपस्थित थे।