शासकीय प्राथमिक शाला कोपरो में स्मार्ट क्लास का विधिवत शुभारंभ किया गया


13/8/21साल्हेवारा:-शासकीय प्राथमिक शाला कोपरो में को बहुप्रतीक्षित स्मार्ट क्लास का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिक्षा के बदलते स्वरूप और समय की मांग के अनुरूप आज के संदर्भ में स्मार्ट क्लास का महत्व काफी बढ़ गया। इससे बच्चों की पढ़ाई रुचिकर और मनोरंजक हो जाता है जिससे बच्चे सहज ही आकर्षित होते हैं।
कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत ग्रामपटेल पंचूलाल मरकाम के द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं वंदन से किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत कोपरो के युवा सरपंच दिनेश कुमार बोरकर के द्वारा रिमोट से स्मार्ट टीवी को ऑन कर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम पटेल पंचूलाल मरकाम, सरपंच दिनेश बोरकर, संकुल प्राचार्य कोपरो अरविंद बंजारे, संकुल समन्वयक धनीराम डड़सेना, माध्यमिक शाला प्रभारी नारायणलाल यादव, किसुनराम जोशी, प्राथिमक शाला प्रभारी रमेशर कंवर, रूकम कुमार साहू, मोरजध्वज गंगबेर के अतिरिक्त सुखचरण पटेल, सुखीलाल पटेल, देवसिंह सहाड़े, भगोली मठ्ठा, चतुरदास मानिकपुरी, हीरसिंह कंवर, कुमारलाल मरकाम,रसोईया पुनाराम, सफाईकर्मचारी भावनलाल कांवरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
