ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

गंडई में टिकाकरण की रफ्तार धीमी ,टिकाकरण अभियान के लक्ष्य को पूरा करने बैठक आयोजित

गंडई- नगर में टिकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक रखी गयी। बैठक नगर पंचायत गंडई के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया । एसडीएम गंडई के द्वारा नागरिको व मीडियाकर्मियों से सुझाव लिया गया । प्रशासन के द्वारा 21 जून को टिके की केटेगिरी के अनुसार टिके के नियम को बदल कर एक ही समय सभी को एक ही वायल से टीका का नियम लागू किया है । प्रशासन अब सभी को टीका लगवाना चाहती है ताकि तीसरे लहर से नागरिकों को बचाया जा सके । गंडई नगर में 25 जून तक कुल 1500 टीका लगा है व 6 हजार 500 नागरिक को टिका लगना शेष है ।

एसडीएम गंडई निष्ठा पाण्डेय तिवारी, तहसीलदार गंडई त्रिभुवन वर्मा, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, टीआई गंडई शशिकांत सिन्हा, एल्डरमेन बालकदास डहरिया, राइस मिल संचालक पवन अग्रवाल, कृषि केंद्र संचालक नीरज अग्रवाल, किराना व्यापारी भंवरलाल विश्नोई, हॉटल व्यवसायी राजू अग्रवाल, सराफा व्यापारी मदन सोनी, मेडिकल स्टोर्स संचालक शैलेन्द्र जायसवाल, कपड़ा व्यवसायी मुश्ताक मिर्जा, पत्रकार व संवाददाता मौजूद रहे ।

नगर पंचायत क्षेत्र गंडई में वैक्सीनेशन कम हो रहा है जिसे लेकर बैठक रखा गया था । बैठक का उद्देश्य वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना है। बैठक में काफी महत्वपूर्ण सुझाव आये है जिसको लागू किया जाएगा । गंडई की जनसंख्या 13 हजार 500 जिसमें काफी जिसमें लोग वैक्सीनेशन के लिए छूट गये थे जिसे वैक्सीनेशन का प्रयास किया जाएगा । गंडई में 1500 नागरिक को टिका लगा है एवं 6 हजार 500 नागरिक वैक्सीनेशन के लिए शेष है ।

निष्ठा पाण्डेय तिवारी
एसडीएम
गंडई

वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए । टिके लगवाने के बाद कोरोना का प्रभाव कम रहेगा । ब्लड प्रेशर व शुगर वालों को भी लगाना चाहिए । मैं अपील करता हूँ कि सारे लोग टीका लगवायें ।

डॉ अभिनव पंचारी
मेडिकल ऑफिसर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
गंडई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page