वनांचल क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे आरोपी को थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने धर दबोचा

वनांचल क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे आरोपी को थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 1700/ रुपये का दाव लगा सट्टा पट्टी, 01 डॉट पेन एवं 510/ रुपये नगदी पुलिस ने किया जप्त।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 09/22 धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार व उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा वनांचल क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र में हो रहे असामाजिक कृतो पर अंकुश लगाने लगातार असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक-19.2-2022 को थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम को क्षेत्र में जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था, जो क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीरो से मुलाकात कर क्षेत्र में यदि किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य को कोई असामाजिक तत्व अंजाम दे रहा है, तो उसके विषय में तत्काल पुलिस टीम को अवगत कराने कहा गया।
जिस पर मुखबिर के द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम रानीदहरा जंगल में एक व्यक्ति सटटा नामक जुआ खेला कर अवैध धन अर्जित कर रहा है, कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताए पते पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 01 आरोपी को रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करते धर दबोचा गया।
नाम पता पूछने पर अपना नाम कादिर मोहम्मद पिता बल्लू मोहम्मद साकिन शक्तिघाट जिला बेमेतरा का होना बताया जिसके कब्जे से 01 नग सटटा पटटी 1700/ रुपये का दाव लगा हुआ, 01 नग डाट पेन नगदी रकम 510 रू समक्ष गवाहो के समक्ष जप्त किया गया, तथा आरोपी का कृत्य धारा सदर का (4) (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध जुआ सट्टा एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिंघनपुरी जंगल प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र चंद्रवंशी एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।