Entertainment
सिंगर द वीकेंड की घोषणा, भविष्य में ग्रैमी अवार्डस का करेंगे बहिष्कार

31 वर्षीय सिंगर ने ट्वीट करके 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकन घोषित होने के बाद रिकॉडिंग अकादमी से स्पष्टीकरण मांगा था। इसमें उनके एलबम ऑफ्टर अवर्स के लिए एक भी नॉमिनेशन नहीं था, जबकि इसी एलबम के गाने ‘ब्लाइंडिंग लाइट्स’ ने पूरे एक साल तक यूएस बिलबोर्ड चार्ट में टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाया था।