World
Singapore Threat: सिंगापुर को 9/11 हमले वाली धमकी, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम!

सिंगापुर के विधि और गृह मंत्री के. षणमुगम ने सोमवार को कहा कि इंडोनेशिया के एक इस्लामी उपदेशक के समर्थकों ने सिंगापुर को ‘‘इस्लाम से घृणा करने वाला’’ करार दिया है और 9/11 के आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया मंचों पर धमकी दी है।