World
Singapore: क्या सिंगापुर बना भगोड़ों के लिए पनाहगाह? ‘गोटबाया राजपक्षे’ को नया वीजा जारी करने पर उठा सवाल

Singapore: श्रीलंका छोड़कर सिंगापुर में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को लेकर ‘पीपल्स एक्शन पार्टी’ के सदस्य एवं सांसद ‘यिप योन वेंग’ ने चिंता जताई कि सिंगापुर ‘राजनीतिक भगोड़ों के लिए पनाहगाह’ न बन जाए।