पंडरिया के शुभम गुप्ता बने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)..दिया क्षेत्रवासियो ने बधाइयां

पंडरिया के शुभम गुप्ता बने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)..दिया क्षेत्रवासियो ने बधाइयां

AP न्यूज़ : पंडरिया के शुभम गुप्ता बने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पंडरिया शहर के प्रतिष्ठित किराना व्यापारी कृष्णा गुप्ता के सबसे छोटे सुपुत्र शुभम गुप्ता ने हाल ही में आये चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सीए फाइनल मई 2022 की परीक्षा में कड़ी मेहनत से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार एवम् पूरे पंडरिया शहर का नाम रोशन किया है ।पूरे पंडरिया वासियों को शुभम पर गर्व हो रहा है। शुभम गुप्ता की इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदार, मित्रों और पंडरिया वासियों में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को आईसीएआई (ICAI) द्वारा जारी हुए नतीजों में पूरे देशभर से सीए फाइनल मई 2022 के एग्जाम में 1,59,176 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमे से 12449 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बने ।शुभम के बड़े भैया संदीप गुप्ता ने बताया शुभम ने सीए की पढ़ाई राजधानी रायपुर में रहकर पूरी की, आईपीसीसी की परीक्षा उत्तीर्ण कर शुभम ने 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग रायपुर के सीए अमिताभ अग्रवाल & कंपनी से पूरी की । शुभम ने कहा मैं अपने माता पिता के सपनों को साकार करके आनंदित महसूस कर रहा हूं,इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता,परिवारजनों, गुरुजनों एवम् सभी शुभचिंतकों को देता हूं ।