ग्राम कुम्ही में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया

ग्राम कुम्ही में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया

ग्राम कुम्ही में माताजी स्वर्गीय श्रीमती बजरहीन बाई साहू के वार्षिक श्राद्ध में भागवत राम साहू शिक्षक , श्रीमती सविता साहू एवं समस्त साहू परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।रामचरित मानस एवम श्रीमद् भागवत महापुराण के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित सुभाष पांडे जी बसनी वाले ने 2अक्टूबर 2023 तुलसी वर्षा ,पूर्णाहुति के दिन बताया की श्रीमद् भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है । यह भगवत स्वरूप का अनुभव करने वाला और समस्त वेदों का सार है । संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञान व अंधकार से पार जाना चाहते है । उनके लिए अद्वितीय दीपक है । भागवत वैष्णवो का परम धन ,पुराणों का तिलक, परमहंसों की संहिता ,भक्ति ज्ञान वैराग्य का प्रवाह ,भगवान श्री कृष्णा आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीलास्थली ,श्री राधा कृष्ण का अद्वितीय निवास स्थान, जगत का आधार, लोक परलोक को संवारने वाला, जगत व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान कराने वाला है। जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें । यह जीवन जीने की कला सिखाती है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांशी साहू, उदे साहू, मोती साहू, प्रभुराम, धरम साहू, प्रदीप साहू, सूर्यकांत साहू, आकाश साहू,किशन साहू,प्रेम साहू, विजय साहू,लेखराम साहू, गोकुल साहू, लेखराम साहू, कलीराम साहू, भागबली साहू, राजकुमार साहू, डालचंद साहू परशु यादव, चुन्नी लाल साहू, मुकेश यादव, श्रीमति दुखिया बाई,श्रीमति गीता साहू,श्रीमति दीपा साहू,श्रीमति कविता साहू,मंच का कुशल संचालन भोज राम साहू एवं शिक्षक विजय चंदेल ने किया।1