अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चन्द्राकर एवं महामंत्री पीसीसी अर्जुन तिवारी से सूरज यादव ने सौजन्य मुलाकात कर श्रीमद्भागवत अमृत कथा में आने आमंत्रण दिया


कुंडा। अध्यक्ष अपेक्स बैंक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चन्द्राकर एवं महामंत्री पीसीसी अर्जुन तिवारी से प्रवक्ता पांचोराज यादव समाज महासमिति सूरज यादव ने सौजन्य मुलाकात कर यादव समाज पंडरिया राज द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत अमृत कथा में पधारने का आग्रह किया कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री बैजनाथ चन्द्राकर एवं महामंत्री पीसीसी श्री अर्जुन तिवारी का आज कुण्डा क्षेत्र में परिवारिक कार्य हेतु आगमन हुआ था वही प्रवक्ता पंचोराज यादव महासमिति सूरज यादव ने सौजन्य मुलाकात कर सेन्हाभाठा में यादव समाज द्वारा निर्मित यादवों के ईष्ट देव श्रीराधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में यादव समाज पंडरिया राज द्वारा नव दिवसीय श्रीमद्भागवत संगीतमय अमृत कथा का आयोजन 5 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित है जिसमे आने का सादर निवेदन कर आमंत्रित किया जिसे आदरणीय बैजनाथ चन्द्राकर जी एवं आदरणीय अर्जुन तिवारी एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर श्याम कश्यप ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आने का आश्वासन दिए बैजनाथ चन्द्राकर एवं अर्जुन तिवारी व श्याम कश्यप से मुलाकात करने वालो में मनोहर चन्द्राकर रामेश्वर अजय चन्द्राकर जितेंद्र चन्द्राकर तुलसी चन्द्राकर रवि चन्द्राकर तारकेश्वर चन्द्राकर बालकेश चन्द्राकर मुख्य रूप से है|