श्रीरामचरित्रमानस कथा ग्राम भगतपुर में जनपद अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी एवं जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी हुआ शामिल।


भगतपुर। श्रीरामचरितमानस कथा का भगतपुर में आयोजित जिसमें इंद्रानी चंद्रवंशी जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी श्रीरामचरितमानस कथा का श्रवण लाभ लेने पहुंचे। और श्रीरामचरितमानस कथा सुनने के लिए अनेकों भक्त पहुंचे थे| जिसमें जीवन को जीने का मूल मंत्र बताए गए,जिसे मनुष्य इस मंत्र को अपनाकर टेंशन, दुख,तकलीफों से मुक्त हो सकते हैं| अमित चंद्रवंशी ने संयोजक एवं सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद करते हुए कहते हैं कि,हमें कर्मों का फल नहीं बल्कि कर्म के पीछे के भावों का फल मिलता है। आपने हर किसी से सुना होगा कि अच्छे कर्म करो फल अच्छा मिलेगा, बुरा कर्म करोगे तो फल भी बुरा मिलेगा| सही बात है लेकिन हमें कर्मों का नहीं अपितु भावों का फल मिलता है। फल हमें भावों का मिलता है ना कि कर्मों का, कर्म तो सिर्फ परिणाम तक पहुंचने का साधन मात्र है|




