कार्तिक पूर्णिमा पर श्री बजरंग बली मंदिर खपरी में श्रीराम कथा का हुआ आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री बजरंग बली मंदिर खपरी में श्रीराम कथा का हुआ आयोजन

कवर्धा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम खपरी के बजरंग बली मंदिर प्रांगण में ध्यान भजन कीर्तन सत्संग एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम का प्रारंभ रामकथा से शुरुआत हुआ यहां के अंजना महिला समूह द्वारा कार्तिक पूर्णिमा को प्रतिवर्ष रामायण कथा का आयोजन करवाती है रामकथा का शुभारंभ प्रसिद्ध मानस वक्ता पंडित कमलेश पांडेय जी द्वारा पूजा अर्चनाकर रामायण कथा की शुरुआत की उन्होंने बताया कि शास्त्रों में वर्णित है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान दीपदान हवन यज्ञ आदि करने से संसारिक पाप और ताप का शमन होता है इस दिन दिये जाने वाले अन्न धन व वस्त्र दान का बहुत महत्व बताया जो सक्षम व्यक्ति है उसे जरूरत मंद गरीब असहाय लोग समाज के विकलांग गरीब विद्यार्थियों को व जरूरत को अपने अपने हैसियत के अनुसार दान देकर पुण्य कार्य करना चाहिये इस दिन जो भी दान दिया जाता है।
उसका कई गुना लाभ मिलता है सनातन धर्म मे कार्तिक मास का विशेष महत्व है इस मास में दिवाली से लेकर पूर्णिमा तक कई बड़े बड़े त्यौहार पड़ते है साल में 12 पूर्णिया होती है लेकिन इसमें कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है तत्पश्चात अंजना महिला समूह के महिलाओं द्वारा जप सत्संग कीर्तन का कार्यक्रम हुआ उसके बाद रात्रिकालीन प्रत्येक महिलाएं द्वारा सकरी नदी में 108 दीप जलाकर नदी में प्रवाहित किया।

इस कार्यक्रम से पूरा गांव भक्तिमय हो उठा दीप दान कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक व हर्षित करने वाला था। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं बालक सहित गणमान्य नागरिक, व जवान नदी किनारे व कथा श्रवण पहुंचे इस कार्यक्रम का आयोजन अंजना महिला समूह द्वारा किया गया रामकथा सत्संग कार्यक्रम का श्रेय मानस मंडली परिवार खपरी द्वारा किया गया।