अक्षत-आमंत्रण पत्र के साथ घर-घर पहुंचेंगे श्री राम भक्त, भव्य तैयारी में जुटे भक्त जन

अक्षत-आमंत्रण पत्र के साथ घर-घर पहुंचेंगे श्री राम भक्त, भव्य तैयारी में जुटे भक्त जन

बिलासपुर। राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को भारत के चरम उत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। भारतीय इतिहास का गौरवशाली सातवां स्वर्णिम पृष्ठ लिखा जाएगा। जिसे लेकर देशभर में भव्य तैयारी शुरू हो चुकी है। बिलासपुर में भी विश्व हिंदू परिषद ने कमान संभाल लिया है। राम भक्त घर-घर जाकर अक्षत-आमंत्रण पत्र के साथ रामलला के दर्शन करने न्यौता देंगे।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने नईदुनिया को जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित मंदिर में रामलला के विराजमान होने का समय तय हो चुका है, 22 जनवरी को प्रभु श्री राम विराजमान होंगे। इसे लेकर देश के हर जिले में माहौल को राम मय बनाने के लिए अयोध्या का न्योता घर-घर पहुंचाया जाना है।

22 जनवरी को मंदिर-मठों में भजन-कीर्तन होगा। श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन करने का न्योता मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद घर-घर पहुंचाएंगे। बिलासपुर में कई टोलियां निकलेंगी। 17 दिसंबर को इसे लेकर जिले में एक महत्वपूर्ण बैठक भी प्रस्तावित है। एक जनवरी से हर घर में अयोध्या से भेजे गए पूजित अक्षत और पत्रक वितरित करेंगे। अयोध्या पहुंचने के लिए लोगों से आह्वान किया जाएगा।

पार्टी कार्यकर्ता देंगे योगदान

यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर होगा और इसमें काफी लोगों की सहभागिता की भी जरूरत पड़ेगी। कार्यक्रम पूरी तरह गैर राजनीतिक है, लेकिन जनसहभागिता के नाते भाजपा का सहयोग मुख्य रूप से रहेगा। लोगों तक अक्षत, पत्रक पहुंचाने में पार्टी के कार्यकर्ता भी अपना योगदान देंगे।

प्राण प्रतिष्ठा-गृह संपर्क अभियान में यह

यह अभियान एक से 15 जनवरी तक चलेगा। घरों में पूजित अक्षत व पत्रक दिया जाएगा। 22 जनवरी को रामभक्त भजन किर्तन करेंगे। बड़े पर्दे पर देंखेंगे अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव। शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण भी होगा। सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन व आरती होगी। “श्री राम” विजय महामंत्र का १०८ बार सामूहिक जाप। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र का सामूहिक पाठ बिलासपुर के सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा। घरों में रंगोली,तोरण आदि सजावट किया जाएगा। अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लहराएंगे। संभव हो तो उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखने अपील। चौक-चौराहों व मंदिरों में विशेष भंडरा होगा। सूर्यास्त के बाद दीज जलेंगे,दीपोतसव मनाया जाएगा।

प्रतिदिन निकलेगी प्रभात फेरी

प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी क्षेत्र में प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रत्येक मंदिर समिति , पुजारी के साथ बैठकर २२ की तैयारी में अधिक से अधिक समाज जन की सहभागिता सुनिश्चित करना होगा। सभी जाति, मत, पंथ से लोग जुडने अपील की जाएगी। यह कार्यक्रम संपूर्ण हिंदू समाज का है यह संदेश भेजा जाएगा। महिलाओं, युवाओं, किसान, कर्मचारी सहित बुजुर्गों को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता स्थापित करने पर बल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर की आर्थिक स्थिति देखकर बिना बताए कमाने के लिए निकल गई पांच नाबालिग

बिलासपुर । घर की हालत और आर्थिक तंगी को देखते हुए एक ही कक्षा में पढ़ने वाली पांच नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई। देर रात तक उनके नहीं लौटने पर स्वजन थाने पहुंचे। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग छात्राओं की तलाश में जुट गई है। […]

You May Like

You cannot copy content of this page