दुर्ग वृत्त अंतर्गत जिला यूनियन कवर्धा के शहद प्रसंस्करण केंद्र बोड़ला में अंकित कुमार (आई एफ एस) प्रबंध संचालक , अरुणांचल प्रदेश फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्ययन भ्रमण प्रवास हुआ ।

NewsDesk



कवर्धा, दिनांक 12/05/2024 को दुर्ग वृत्त अंतर्गत जिला यूनियन कवर्धा के शहद प्रसंस्करण केंद्र बोड़ला में अंकित कुमार (आई एफ एस) प्रबंध संचालक , अरुणांचल प्रदेश फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्ययन भ्रमण प्रवास हुआ ।

क्रमांक 18 दिनांक 13/05/2024

जिसमे बोड़ला प्रसंस्करण केन्द्र मे प्रसंस्कृत होने वाले उत्पाद जैसे शहद प्रसंस्करण, मिलेट प्रसंस्करण व माहूल पत्ता उत्पाद के प्रसंस्करण एवम पैकेजिंग का कार्य के बारे में अवगत कराया गया एवं संबंधित जानकारी दिया गया।


उपरोक्त प्रवास कार्यक्रम में बोधन बारीक, उप प्रबंधक संघ मुख्यालय , जे एस चौहान, उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा ,  आशीष आर्य, उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा,  एल. एन सोनी, परिक्षेत्राधिकारी,  कुलदीप पटेल वनधन मैनेजर (प्रसंस्करण), व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तेंदूपत्ता संग्रहित हो चुका दूरस्थ अंचल में निवासरत वनवासियों एवं आदिवासियों की अतिरिक्त आय का प्रमुख स्त्रोत तेंदूपत्ता संग्रहण है।

प्रतिकूल मौसम में भी तेन्दूपत्ता संग्रहण में उत्साहलगभग 11 करोड़ का तेंदूपत्ता संग्रहित हो चुका दूरस्थ अंचल में निवासरत वनवासियों एवं आदिवासियों की अतिरिक्त आय का प्रमुख स्त्रोत तेंदूपत्ता संग्रहण है। छ.ग. शासन द्वारा इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4000 रू. प्रति मानक बोरा से बढ़ा कर 5500 रू. […]

You May Like

You cannot copy content of this page