शहर के बीच सड़क पर फटाके फोड़कर शान दिखाना पड़ा भारी – कवर्धा पुलिस ने चारों उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, बाकियों की भी पहचार कर जल्द होगी कार्यवाही

दिनांक 20.10.2025 को दीपावली के दिन रात्रि में अम्बेडकर चौक, कवर्धा के पास कुछ युवकों ने सड़क को ही पटाखा मैदान बना दिया। उन्होंने राहगीरों की सुरक्षा की परवाह किए बिना फटाके फोड़े और वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कवर्धा और साइबर सेल की टीम घटना में शामिल 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत प्रकरण दर्ज किया तथा उन्हें आज दिनांक 23.10.2025 को एस.डी.एम. न्यायालय, कवर्धा में पेश किया गया।

गिरफ्तार –
1. आशुतोष गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामनगर, कवर्धा
2. प्रकाश साहू पिता तिरीथ राम साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी भेदली, कवर्धा
3. दुर्गेश धनकर पिता शत्रुहन धनकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी मठपारा, कवर्धा
4. रूपेश देवदास पिता तिजऊ राम, उम्र 23 वर्ष, निवासी रामनगर, कवर्धा
जांच में अन्य संलिप्त युवकों की भी पहचान कर ली गई है। उनकी भी पता तलाश की जा रही है जल्द ही उनको भी हिरासत में लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि दीपावली खुशियों का पर्व है, शोरगुल और उपद्रव का नहीं। जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की हरकत कर करेंगे या अव्यवस्था फैलाएंगे, उनके विरुद्ध कबीरधाम पुलिस सख्ततम वैधानिक कार्रवाई करेगी। ऐसे लोग समझ लें कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। शहर की सड़कों पर हुड़दंग और अव्यवस्था करने वालों को अब त्यौहार की नहीं, कानून की ‘आतिशबाजी’ का अनुभव होगा। कोई भी असामाजिक तत्व शहर की शांति भंग करेगा, उसे कड़ा सबक मिलेगा।”
त्यौहार खुशियों का है, शोर-शराबे और दिखावे का नहीं। किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर फटाके फोड़ने, हुड़दंग मचाने या शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो उसे कानून की पूरी शक्ति के साथ सामना करना पड़ेगा। कबीरधाम पुलिस हमेशा मुस्तैद है और किसी को भी अपनी कार्रवाई से बचने नहीं दिया जाएगा।