शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी, मतदान कार्य के दौरान अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
अभिनव पहल खैरागढ़: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2025 के अंतर्गत मतदाता सूची कार्य में नियुक्त शिक्षिका श्रीमती श्यामा बोरकर, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में निर्धारित तिथि पर विद्यालय से अनुपस्थित पाई गईं। इस संबंध में निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर 2025 से राज्य भर में विशेष पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ होना है। लेकिन नियुक्ति आदेश के बावजूद शिक्षिका द्वारा बिना सूचना अनुपस्थित रहने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही माना है।
नोटिस में कहा गया है कि महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य से जुड़ी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। शिक्षिका को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कारण सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने मामले की प्रति कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भेजकर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

