सुकुलदैहान विधानसभा में डॉक्टरों की कमी, जि पं सदस्य ने नियुक्ति को लेकर की मांग


राजनांदगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति तथा आबकारी विभाग समिति के सलाहकार अशोक देवांगन ने डॉ.रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव व खंड चिकित्सा अधिकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलदैहान विधानसभा क्षेत्र में कमी को लेकर एम.बी.बी.एस. ( M.B.B.S. ) डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की है।
श्री देवांगन ने बताया कि विधायक आदर्श ग्राम, ग्राम पंचायत सुकुलदैहान इस क्षेत्र का प्रमुख ग्राम है, जिसमें दो दिन बाजार की सुविधा है, और मुख्य मार्ग पर स्थित है, तथा यहां पर जिला स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलदैहान से लगभग 10 कि.मी. के आस – पास के सभी ग्राम के लोग स्वास्थ्य का लाभ लेते है, जिसमें लगभग 30 गांव के ग्रामवासी ईलाज कराने के लिये ग्राम सुकुलदैहान पहुंचते है, किन्तु प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में एम.बी.बी.एस. ( M.B.B.S. ) डॉक्टर नही होने के कारण पर्याप्त ईलाज नहीं हो पाता है, जिसके कारण मरीज इधर – उधर भटकते है, तथा मरिजों की बिमारी में बढ़ोत्तरी हो जाती है, और अधिक खर्चे में प्राईवेट डॉक्टर के पास जाकर ईलाज कराते है, ( COVID – 19 ) कोरोना महामारी संक्रमण व अन्य बिमारी को देखते हुये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलदैहान, विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में एम.बी.बी.एस. ( M.B.B.S. ) डॉक्टर की नियुक्ति करें । श्री देवांगन आगे बताया कि इस क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को पूर्ण करने पर ही करोना जैसे अन्य गंभीर बीमारी का इलाज आसानी से हो सकता है, गांव सुरक्षित होगा तभी शहर और प्रदेश सुरक्षित रहेगा