जमजम मार्केट कॉन्प्लेक्स मठपारा में दुकान चलाने वाले सुविधाओं से है वंचित


राजनांदगांव । मठपारा वार्ड क्रमांक 31 मुस्लिम कब्रिस्तान से लगा हुआ जमजम मार्केट कॉन्प्लेक्स के रहवासियों सुविधा पाने को वंचित है, करोना काल के समय से लेकर अब तक इनकी आर्थिक स्थिति सुधर नहीं पाई है, जमजम मार्केट कांप्लेक्स के रहवासी हाजी मोहम्मद सलीम रिजवी ने बताया कि मुस्लिम कब्रिस्तान पीछे के हिस्से, सामने रोड से लगा हुआ नाली और नीचे से सिपेज के कारण कांप्लेक्स में पानी भर जाता है, यह कॉन्प्लेक्स मुस्लिम कब्रिस्तान कमेटी के जमीन पर बना हुआ है, उक्त कांप्लेक्स के लिए कांप्लेक्स में रहने वाले लोगों ने पगड़ी के रूप में नीचे माले वाले वाले तीन लाख रुपये और ऊपर माले वाले ने छह लाख रुपये दिए हैं, तब जाकर यह कांप्लेक्स का निर्माण हुआ है, कांप्लेक्स में दुकान चलाने वाले लोगों को प्रतिमाह किराए के रूप में दो हजार रुपये मुस्लिम कब्रिस्तान कमेटी को देना होता है, इसके बाद भी कमेटी के द्वारा कांप्लेक्स में सही सुविधा दुकान चलाने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है, बरसात के समय में कॉन्प्लेक्स के नीचे हिस्से में पानी भर जाता है, जबकि यह पानी मुस्लिम कब्रिस्तान से आता है, और जब कांप्लेक्स का निर्माण हुआ तब कमेटी के द्वारा दीवाल सही नहीं बनाया गया जिसके वजह से सीपेज आते रहता है, अब एक तरफ कांप्लेक्स में दुकान चलाने वाले लोग व्यवसाय करेंगे या पानी को फेंकने का काम करेंगे।
श्री रिजवी ने आगे बताया कि पिछले दो सालों से करोना कॉल में व्यापार सही नहीं चल रहा है, जिसके कारण से कांप्लेक्स में 60 दुकान संचालित करने वाले लोग आर्थिक परेशानियों से जुझ रहे है, वक्फ बोर्ड रायपुर और मुस्लिम कब्रिस्तान कमेटी राजनांदगांव को अवगत कराते हुए जमजम मार्केट कांपलेक्स में दुकान संचालन करने वाले लगभग 60 दुकानदारों का कोरोना कॉल के दौरान आर्थिक स्थिति कमजोर हुआ है, इसलिए वे लोग चाहते हैं कि कमेटी कम से कम 1 साल का किराया माफ किया जाए। कांप्लेक्स में दुकान संचालन करने वाले में मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद सलीम रिजवी, अयुब भाई, हकीम भाई, नईम खान, नासिर भाई सहित सभी कांप्लेक्स के दुकानदार कमेटी से 1 साल तक का किराया माफ करने की अपील की है।