ChhattisgarhKabirdham

शिवप्रसाद वर्मा को छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज में मिली प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

वर्मा कुर्मी (सुरेठी) समाज के जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद वर्मा को छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज में मिली प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी, समाज में खुशी की लहर समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल ने प्रांतीय कार्यसमिति की सूची जारी की है। कार्यसमिति में दो कार्यकारी अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा एवं श्री विनोद चंद्राकर हैं ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष में डॉ राजेंद्र हरमुख, श्री राम रतन चंद्रा, श्री गिरीश पटेल एवं डॉ श्रीमती शारदा कश्यप है। उपाध्यक्ष के रूप में सभी फिरको के अध्यक्षों को शामिल किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से श्री चंद्रशेखर कश्यप , श्री नंदकिशोर वर्मा, श्री रमेश कौशिक, श्री छत्रपाल बैस, श्री जयराम कश्यप श्री, मिथिलेश वर्मा श्री मनहरण चंद्राकर, श्री गिरीश कश्यप, श्री पवन चंद्रौल, श्री रमाशंकर कश्यप, श्री रवि गबेल, श्री उत्तरा वर्मा, श्री भरत लाल कश्यप, श्री राम अवतार वर्मा, श्री ईश्वर लाल पाटनवार, श्री नर्मदा शंकर राजवाड़े , श्री बीआर सिंगरौल, श्री कौशल सिंह वर्मा, श्री घनश्याम कौशिक, श्री शिव प्रसाद वर्मा, श्री राधे लाल कांकड़े, श्री लक्ष्मी कुमार गहवई आदि है।
उच्चाधिकार समिति में श्री ललित बघेल , श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर , श्री पूरन सिंह बैस, श्री टेसू लाल धुरंधर, श्री केएल वर्मा, डॉ जितेंद्र सिंगरौल , श्री नंदलाल चंद्राकर ,श्री चंद्रहास चंद्राकर, श्रीमती प्रेमलता मढ़रिया, श्री राम ललित पटेल, श्री कृष्ण कांत चंद्रा, श्री सुदेश देशमुख, श्री अनिरुद्ध चंद्रा, श्री सुरेंद्र देशमुख, श्री भरत लाल वर्मा श्रीमती पदमा चंद्राकर, श्री भोज राम राजवाड़े, श्रीमती सरिता वर्मा, श्री बलदाऊ प्रसाद भंवर, श्रीमती नंदनी पाटनवार , श्री नेमी चंद वर्मा शामिल है।
संरक्षक एवं मार्गदर्शक मंडल में श्री श्याम बैंस, श्री मन्नूलाल परगनिहा, श्री लालजी चंद्रवंशी,
श्री बैजनाथ चंद्राकर, श्री केशव प्रसाद चंद्रा , श्री महेंद्र चंद्राकर, श्रीमती छाया वर्मा श्री मनोहर चंदेल, श्री प्रीतपाल बेलचंदन, श्री लखन लाल वर्मा, श्री मोहनलाल कश्यप, श्री ज्ञान चंद्र बैसवाड़े, श्री जगदीश प्रसाद कौशिक, श्री टोपेंद्र सिंह वर्मा, श्री गणेश राम देशमुख, श्री लखन लाल कौशिक, श्री सूकुत राम चंद्राकर, श्री सिद्धेश्वर पाटनवार , श्री अवध राम वर्मा, श्री अश्वनी चंद्राकर, श्री आर के सिंह श्रीनानजी भाई पटेल, डॉ सत्यभामा आडील , श्री बी आर कौशिक, डॉ मीरा बघेल, डॉ राम सहाय वर्मा आदि हैं।
महामंत्री श्री मोरध्वज चंद्राकर को नियुक्त किया गया है । 5 संभाग वार महामंत्री नियुक्त किए गए हैं जिनमें शामिल है श्रीमती सरिता बघेल, श्री नंदलाल चंद्राकर, श्री प्रदीप कौशिक, श्री हेमंत कश्यप, श्री रविंद्र पटेल।
श्री गोपाल कृष्ण वर्मा और श्री पुष्पराज देशमुख को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है श्री डाकेश्वर परगनिहा और श्री अजय चंद्राकर को सचिव बनाया गया है।
श्री कमल वर्मा को कोषाध्यक्ष एवं सह कोषाध्यक्ष श्री ललित काकड़े को नियुक्त किया गया है। अंकेक्षक की जिम्मेदारी श्री महेंद्र कश्यप को एवं सह अंकेक्षक की जिम्मेदारी श्री शशिकांत चंद्राकर को दी गई है। प्रदेश प्रवक्ता श्री बलराम चंद्राकर को बनाया गया है। कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी श्री बंसी लाल वर्मा एवं सह कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी श्री होमकांत चंद्राकर, श्री सुदर्शन वर्मा और श्री शंकर वर्मा पार्थ को दी गई है। सलाहकार समिति में श्री हरि शंकर मढ़रिया, श्री सत्यनारायण चंद्रा, श्रीमती शीला बेस, श्री जमुना पाटनवार , श्री सालिक राम वर्मा, डॉ सरोज चंद्राकर, श्रीमती रानी वर्मा, श्रीमती रीना कश्यप, श्री चूड़ामणि वर्मा, श्री शिव बालक कौशिक, श्री कृष्ण कुमार बैस, श्री धनीराम काकड़े, श्री खिलावन चंद्राकर, श्री मनोहर चंद्राकर, डॉ निर्मल नायक, श्री दिनेश गौतम, श्री यदुनंदन बैस, श्री संतोष वर्मा श्री मन्नूलाल देशमुख, श्री आलोक चंद्रवंशी, श्रीमती अन्नु कश्यप , श्री प्रकाश चंद्राकर, श्री शांतिलाल वर्मा, श्री राम नरेश पटेल, श्री ओमप्रकाश कश्यप, श्री रमाकांत राजवाड़े, श्री महेश वर्मा, श्री आकाश चंद्रवंशी, श्री दाऊ लाल चंद्राकर , श्री शंकर चंद्राकर, डॉ हेमंत कश्यप, श्री राहुल टिकरिहा, डॉ प्रदीप कुमार सिंगरोल, श्रीमती उषा चंद्राकर, श्री बद्री प्रसाद चंद्राकर, श्री व्यास नारायण कश्यप, श्री खोड़स राम कश्यप आदि शामिल है।
सभी कुर्मी उपजाती के महासचिवगण को स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, जिनमें हैं श्री रघुनंदन वर्मा श्री हिम्मत चंद्राकर, श्री अशोक कुमार देशमुख, श्री अमृतलाल चंद्रा, श्री फूलचंद कश्यप, श्री भानु प्रताप वर्मा, श्री हरिश बैंस, श्री प्रभात बैस, श्री चंद्र लाल कश्यप, श्री विमल कश्यप, श्री लहू राज कश्यप, श्री अनिल चंदेल, श्री बिरेंद्र चंद्राकर, श्री संजीव कश्यप, श्री पंच चंद्रौल, श्री आत्माराम कश्यप,श्री मोहन लाल वर्मा, श्री शिव कश्यप, श्री योगेश कुमार वर्मा, श्री कृष्ण कुमार पाटनवार, श्री प्रमोद कुमार राजवाड़े, श्री कृष्णा प्रसाद सिंगरौल, श्री मनहरण लाल वर्मा, श्री बसंत कष्यप, श्री धन्नु वर्मा , श्री राजेश कुमार डोटे, डॉ विश्वनाथ कश्यप, श्री देव प्रताप पटेल, श्री गौरी शंकर गबेल।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में राज अध्यक्ष गण , क्षेत्र अध्यक्ष आदि को शामिल किया गया है ।
महिला संगठन अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीमती तारा चंद्राकर को युवा संगठन श्री योगेश्वर देशमुख छात्र संगठन की जिम्मेदारी श्री राहुल चंद्राकर दी गई है।
कर्मचारी अधिकारी संगठन की जिम्मेदारी श्री युगल किशोर वर्मा को दी गई है। अन्य प्रकोष्ठ एवं समितियों की जिम्मेदारी श्री होरी लाल चंद्राकर, श्री अनिल नायक, श्री पूरन सिंह बैस, श्री सुनील नायक, श्री रिपुसुदन वर्मा, श्री मनीष टिकरिहा, डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर, श्री चंद्र शेखर चकोर, डॉ सत्यदेव खिचरिया, श्री राजेंद्र कश्यप श्री पूनम वर्मा, श्री लीलाधर चंद्राकर, डॉ कल्पना देशमुख, श्री ललित बिजौरा ,श्री जगदीश दिल्लीवार, डॉ तृप्ता कश्यप को दी गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page