केशलीगोड़ान के रंगमंच में शिवकुमार बंजारे को किया गया सम्मानित
पण्डरिया- बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक द्वारा विद्यालय तथा विद्यार्थियों के लिए समर्पित होकर किए जा रहे कार्यों तथा मधुर व्यवहार से प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरपंच, महिला स्व-सहायता समूह, पूर्व जनपद सदस्य, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक हुकुम सिंह धुर्वे, टेकराम पटेल एस एम सी अध्यक्ष, जगेसर पटेल सरपंच प्रतिनिधि, स्थानीय खेल प्रशिक्षक तुलसी धुर्वे, गणेश धुर्वे के द्वारा श्रीफल साल सम्मान पत्र तथा चिन्हारी भेंटकर “केशलीगोड़ान के चिन्हारी” सम्मान से सम्मानित किया गया। 14 जुलाई को आयोजित नवप्रवेशी बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में बीआरसीसी अर्जून चंद्रवंशी, विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी अश्विनी कुमार चंद्राकर, संकुल स्रोत समन्वयक हमीद उल्ला खान, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अधीक्षिका कामिनी जोशी, प्रकाश चंद्रवंशी सर, प्रधान पाठक विजय चंदेल, शिक्षक शेखलतीफ खान, रामायण प्रसाद ओग्रे, सत्येंद्र चांदसे, श्रीमती लता चांदसे, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि प्रधान पाठक द्वारा जर्जर, डिस्मेंटल करने लायक विद्यालय भवन को स्वयं के खर्च से आकर्षक प्रिंट-रिच कराकर जनप्रतिनिधियों, पालकों, विद्यार्थियों तथा उच्चाधिकारियों को विद्यालय की ओर आकर्षित किया जिससे ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय का जिर्णोद्धार हेतु मांग प्रस्ताव भेजा गया परिणामस्वरूप लगभग 2 लाख रुपए मरम्मत कार्य हेतु स्वीकृत हुआ। विद्यालय में स्मार्ट एजूकेशन हेतु स्मार्ट एलईडी टीवी, डीटीएच, सभी कक्षाओं में व्हाईट बोर्ड,ग्रीन चटाई, एलईडी बल्व, पंखे, कूलर, कम्प्यूटर टेबल,रेक, अलमारी,वेट मशीन की उपलब्धता शासकीय मद का बेहतर उपयोग कर किया गया। बच्चों के रहन-सहन व पहनावे में बदलाव लाने हेतु स्वयं के खर्च से 35 छात्रों को स्कूल बैग,172 छात्रों को टाई-बेल्ट, 50 छात्रों को पानी बाटल, पेन-कापी,शीश, रंगोली, वाटर कलर, बैच आदि प्रदान किया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु आर्थिक रूप से कमजोर 2 बालिकाओं को शैक्षिक गोद लिया। विद्यालय तथा बच्चों के लिए तन,मन,धन समर्पित करते हुए केवल 1वर्ष के भीतर ही यह सब किया गया। जिसके प्रभाव से शाला की दर्ज संख्या 98 से 140 के आसपास पहुंच चुका है।