ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

वचन निभाव भूपेश सरकार वेतन विसंगति दूर कराव-शिवेन्द्र चंद्रवंशी

साझा -मुद्दे,साझा- मंच,साझा -प्रयासःसंगठन की पहल
शालेय शिक्षक संघ की रणनीति तय

शिक्षकों ने सभी मोर्चे पर निभाया कर्तव्यःसरकार भी जिम्मेदारी निभाए

2022 होगा संघर्ष का वर्ष

छ.ग.शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा है,कि राज्य के शिक्षक संवर्ग ने कोविड सहित सभी मोर्चों पर अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन किया है अब सरकार की बारी है कि वह शिक्षकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने अपने पहले वार्षिक बजट के दौर में कहा था कि पहला बजट किसानों का और दूसरा बजट कर्मचारियों का होगा,किंतु अब तक उन्हें कोई भी लाभ नहीं दिया गया,उल्टे उन्हें मंहगाई भत्ते का भी मोहताज कर दिया है।कोविड की असामान्य परिस्थितियों तथा बढती मंहगाई के बावजूद वेतन न बढने से सरकारी कर्मचारियों तथा उनके परिवार संकट में है तथा वे छले हुए महसूस कर रहे हैं।14% अतिरिक्त मंहगाई भत्ता अविलंब प्रदान करते हुए तात्कालिक राहत दें। सरकार को शिक्षक संगठनों को विश्वास में लेकर अन्य सभी विषयों पर भीअविलंब निर्णय लेना चाहिए तथा आगामी बजट में उनके लिए प्रावधान भी करना चाहिए ।

ज्ञातव्य है कि शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षक संवर्ग के सभी पदों से संबंधित समस्याओं व मांगों का 14 सूत्रीय ज्ञापन सरकार को पू्र्व में सौंप दिया है।इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल इसी महीने उच्च अधिकारियों से मिलकर समाधान का प्रयास करेगा।
सहा. शिक्षकों के आंदोलन के संबंध में प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे ने कहा है कि वे सहायक शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान व आंदोलन का समर्थन करते हैं और मुख्यमंत्री महोदय से मांग करते हैं कि अपना वायदा निभाएं और अविलम्ब मांगों की पूर्ति करें।
संगठन के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे व प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक संवर्ग के समस्त कर्मचारियों के हितों का संरक्षण व संवर्धन के लिए उनका संगठन प्रतिबद्ध है, संघवाद व वर्गवाद के स्थान पर सबकी मांग-सबका समाधान के पक्षधर हैं।हमारा संगठन साझा-मुद्दे,साझा-मंच,साझा- प्रयास की भी पहल सभी संगठनों के कर रहा है।पूर्व में हम सबने एकजुट प्रयासों से ही बडी सफलताएं पाई है।
उन्होंने कहा है कि यद्यपि सभी संगठन अपनी विचारधारा व रणनीति के अनुरूप कर्मचारी हितों के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयासरत हैं,किंतु वांछित सफलता नहीं मिली है।अतः सभी को एकजुट होने की दिशा में आने बढना चाहिए ताकि प्रयासों व संघर्ष को सफलता की परिणिति तक पंहुचाया जा सके।
प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे पदाधिकारियों व शिक्षक साथियों से अपील की है ,कि शीघ्र ही हमारी मांगों पर समाधानकारक पहल नहीं होने की स्थिति में 2022 संघर्ष का वर्ष होगा और इसके लिए सभी लोग कमर कसकर तैयार रहें,संगठन की रणनीति तैयार है तथा सभी की एकजुटता और प्रतिबद्धता से सफलता भी सुनिश्चित है।
जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी, जिला पदाधिकारीगण मुनव्वर बेग,कन्हैया तिवारी,विष्णु शर्मा,सुनील मागरे, भानु राजपूत,सन्तोष शर्मा,ब्लॉक अध्यक्षगण संजय जायसवाल, मोहन राजपूत,अमित मिश्रा,राकेश जोशी आदि ने समर्थन किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page