खैरागढ़ : विकासखंड अंतर्गत शिकारीटोला से कोटरीछापर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था. सात महीने पूर्व निर्माण हुए सड़क ने तोड़ा दम ग्राम वासियों में भारी आक्रोश




खैरागढ़ : विकासखंड अंतर्गत शिकारीटोला से कोटरीछापर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था. सात महीने पूर्व निर्माण हुए सड़क ने आज दम तोड़ दिया है. दोनो गांव के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू के साथ मिलकर रास्ता जाम किया और सड़क पर बेखौफ और अवैद्ध चल रहे बड़े गाड़ियों जैसे हाइवा को वापस कराया.
2.40 किलोमीटर की कांक्रीट सीमेंट सड़क कुछ माह में दरककर खत्म गई है. 22 फरवरी 2024 महीने गांव के बालचंद साहू, धरम वर्मा, मुकेश सिन्हा और अन्य द्वारा कलेक्टोरेट में उक्त गतिविधियों को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन प्रशासन और विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा में कोई कदम नही लिया गया.
चार चक्के की छोटी गाड़ियां तो जैसे-तैसे चल लेती है लेकिन मोटरसाइकिल और साइकिल का चलाना इस सड़क पर दुरूह हो गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता विप्लव साहू, अजीत सिन्हा, लेखु धुर्वे, रिखीराम, शेखर, नरोत्तम, दुलीचंद, भादू राम, राजकुमार वर्मा, नरेश वर्मा नारद वर्मा चुमन वर्मा और बड़ी संख्या में महिलाओं को आह्वान कर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रास्ता जाम का रास्ता अपनाना पड़ा.
बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ग्रामवासी और महिलाएं अब उम्मीद कर रहे हैं कि सोता हुआ प्रशासन और लापरवाही से भरा हुआ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उक्त कंपनी को निर्देश देते हुए इस सड़क का बहुत मजबूती से पुनर्निर्माण करवाएंगे, अन्यथा जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जनता पुनः रास्ता जाम करने के लिए विवश हो जाएंगे.