ग्राम बड़ौदा खुर्द में सर्व समाज द्वारा शाकम्भरी जयंती श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई गई

ग्राम बड़ौदा खुर्द में सर्व समाज द्वारा शाकम्भरी जयंती श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई गई
स.लोहारा,बड़ौदा खुर्द। ग्राम बड़ौदा खुर्द में सर्व समाज के तत्वावधान में शाकम्भरी जयंती का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख जनों सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शाकम्भरी माता के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। वक्ताओं ने शाकम्भरी माता के त्याग, सेवा और समाज कल्याण से जुड़े आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस आयोजन में समाज के प्रमुख रूप से बिसंभर पटेल, कुँवरसिंह पटेल, संतराम पटेल, दयाराम पटेल, धनुक पटेल, तिरथ पटेल, मंगला पटेल, रामकुमार पटेल, कीर्तन पटेल, विजय पटेल एवं योगेश पटेल सहित पटेल (मरार) समाज के सभी भाई-बहन एवं माताएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में सर्व समाज की एकता, आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। आयोजकों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
