पंडरिया: ग्राम पंचायत कुई के सरपंच प्रतिनिधि साधु कोठारी सहित कई ग्रामवासियों ने कुकदुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए ज्ञापन झूठा रिपोर्ट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग

झूठा रिपोर्ट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग
पंडरिया: ग्राम पंचायत कुई के सरपंच प्रतिनिधि साधु कोठारी सहित कई ग्रामवासियों ने कुकदुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए ज्ञापन सौंपा की मेरे खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाकर एट्रोसिटी एक्ट के तहत झुठा आरोप लगाया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक को हुए सड़क दुर्घटना में ग्राम वासी एकत्र होकर चक्का जाम किये थे।
जिससे 12 लोग के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था दूसरे दिन भी ग्राम वासी अटल चौंक पर इकट्ठा हुए और ठेकेदार से मिलने की बात कह रहे थे वहीं बैठक में मुकेश ने आरोप लगाया कि मैंने रिपोर्ट दर्ज कराया है जिस पर थोड़ा कहासुनी हुआ और दोनों के बातचीत से मामला शांत हो गया था परंतु मुकेश के द्वारा फिर किसी के बहकाने पर मेरे और मेरे पुत्र के विरुद्ध एट्रोसिटी का मामला दर्ज कराया जोकि पूर्णता झूठा एवं मनगढ़ंत है। साधु कोठारी एवं कार कृष्णा कुंभकार संजय जैन शिवनारायण कोठारी लखन धुर्वे रोहित लाल डढ़सेना संतोष श्याम मनोज कोठारी रमेश लांजी राकेश चंद्राकर रमेश मरकाम बसंत बाटिया गंगाराम दीपक सलूजा अक्षय कोठारी गणेश राज ईश्वर वर्मा दिनेश मरकाम धनसिंह धुर्वेअन्य ग्राम वासियों ने मांग किया है कि घटना की सूक्ष्मता एवं बारीकी से जांच कर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति का बयान दर्ज किया जाए ताकि संरक्षण के इस अधिनियम का कोई नाजायज फायदा ना उठा सके । झूठा आरोप लगाने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।