पंडरिया : डोंगरिया कला स्थित पावन महादेव घाट में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

डोंगरिया कला स्थित पावन महादेव घाट में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम डोंगरिया कला स्थित पावन महादेव घाट में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 15 दिसंबर से प्रारंभ होकर निरंतर सेवा, जागरूकता एवं सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से संचालित है। शिविर का मुख्य विषय “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” रखा गया है, जिसके माध्यम से युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम सहायक दिनेश कुमार राज के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा जलेश्वर महादेव घाट परिसर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिससे धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थल की स्वच्छता सुनिश्चित की गई। साथ ही ग्राम डोंगरिया कला में दीवार स्लोगन लेखन कार्यक्रम के माध्यम से नशामुक्ति, स्वच्छता, सामाजिक चेतना एवं युवाओं की भूमिका पर प्रेरक संदेश प्रसारित किए गए।
इस विशेष शिविर में स्वयंसेवकों के रूप में आकाश बघेल, योगेश चंद्रवंशी, दर्शन, तराना, सत्यम, दुर्गेश्वरी, मनीषा, रूपचंद, भूमि, साक्षी, प्रियंका, रविकांत सहित सभी 48 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और श्रमदान कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया। ग्रामीणों ने भी शिविर के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए युवाओं के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
एनएसएस के इस सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य युवाओं में सेवा भावना का विकास, नशामुक्त समाज के निर्माण के प्रति जागरूकता तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि संगठित युवा शक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकती है।




