हाई स्कूल सोमनापुर नया में विश्व कैंसर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

हाई स्कूल सोमनापुर नया में विश्व कैंसर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया- विकास खंड पंडरिया के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में विश्व कैंसर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संस्था प्राचार्य ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस 04 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम,पहचानऔर उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस 2008 में लिखे गए विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल के नेतृत्व में कार्यरत हैं। विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। व्याख्याता योगेश कुमार गुरुदीवान ने कहा कि कैंसर मरीजो के यात्रा को आसान और खुशहाल बनाने तथा उनका मनोबल को बढ़ाने , ऊर्जावान महसूस कराने और आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है ।
इस संगोष्ठी में विद्यार्थियो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । संगोष्ठी में प्रथम स्थान अनीश कुमार, द्वितीय करिश्मा साहू तृतीय सुभाष कुर्रे ने प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष कुमार साहू, योगेश कुमार गुरुदीवान,शकुन पाटले , ज्योति ध्रुव , महेद्र कंठले एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।