ChhattisgarhINDIAखास-खबर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ में प्रवेश हेतु किया गया लाटरी पद्धति से चयन



डॉ० पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शास० उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ में कक्षा 01ली से 12वीं (विज्ञान) में प्रवेश हेतु दिनांक 16 मई 2024 दिन गुरूवार को लाटरी पद्धति से चयन किया गया। जिसमें चयन समिति के अध्यक्ष अनुविभागी अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू एवं सदस्य सहायक संचालक शिक्षा विभाग खरे मैडम, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ साथ ही संस्था के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। प्रवेश हेतु चयनित छात्र/छात्राओं को दिनांक 17 मई से 21 मई बीच संस्था में दाखिला हेतु दस्तावेज जमा करना अनिवार्य हैl साथ ही रिक्त सीट पर 22 मई से 27 मई के बीच प्रतिक्षा सूची से प्रवेश लिया जावेगा। चयनित छात्र/छात्राओं की सूची संस्था के नोटिस बोर्ड पर अवलोकन कर सकते है