जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों का चयन
कवर्धा कुंडा: निजी स्कूल को मात देता खैरा- तुलसी के सरकारी स्कूल जहां से प्रतिवर्ष जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए बच्चों का चयन होता आ रहा है,इसी क्रम में इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक शाला खैरातुलसी से 2 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय कबीरधाम के लिए हुआ है, जिनमें कु. प्रीयांशु पिता स्वर्गीय श्री सनद कुमार और नैतिक टंडन पिताश्री सेवनु टंडन के चयनित सूची में नाम जारी हुआ है। आपको बताना लाजमी होगा कि, यह पंडरिया ब्लाक तथा कबीरधाम जिले के अंतिम छोर में बसा एक सुविधाविहीन गांव हैं। जहां पर गरीब व श्रमिक तबके के लोग रहते हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला खैरातुलसी के प्रधान पाठक श्री शिवचंद वस्त्रकार से मिली जानकारी अनुसार इस बच्चों का सफलता का श्रेय स्कूल के कर्मठ, जुझारू व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक श्री सूर्यकांत सिंह एवं समस्त शिक्षक के अथक प्रयास व शाला प्रबंधक अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र खांडे को जाता है ,इस सरकारी स्कूल से प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय हेतु बच्चों का चयन होता है, इस मेहनतरत शिक्षक के वजह से सरकारी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग अलख जगा रहा है।जिसकी निस्वार्थ भाव से सरकारी स्कूल से अभी तक 55 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हो चुका है, शिक्षक श्री सूर्यकांत सिंह के मार्गदर्शन में अन्य सरकारी स्कूल के विद्यार्थी जिसमें प्रतिक्षा कुर्रे ,प्रिया कोसरिया ,तनु साहू ,मिथिला साहू और शिवम साहू का चयन जवाहर नवोदय कबीरधाम और मुंगेली में हुआ है इस मौके पर शासकीय प्राथमिक शाला खैरातुलसी के प्रधान पाठक श्री शिवचंद वस्त्रकार , मार्गदर्शक व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक श्री सूर्यकांत सिंह, श्री ज्ञानेंद्र कुमार साहू, श्री सुरेश कुमार कुर्रे तथा शाला प्रबंधक अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र खांडे ,उपाध्यक्ष बलदेव टंडन खैरातुलसी के सरपंच श्रीमती नीरा खांडे ,संकुल समन्वयक श्री मनमोहन सिंह, सचिव ,पंच, पालकगण तथा समस्त ग्रामवासी खैरातुलसी ने हार्दिक बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।