परीक्षा 09 जून रविवार को प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक निर्धारित
खैरागढ़ 06 जून 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की जा रही हैंl यह प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 09 जून 2024 दिन रविवार को प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया गया है। उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों में रोल नम्बरवार बैठक व्यवस्था इस प्रकार है डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श शास बहु उ मा शाला खैरागढ़ रोल नंबर 2211001 से 2211500 तक 500 परीक्षार्थी, आदर्श शासकीय कन्या उ.मा.शाला खैरागढ में 2212001 से 2212300 तक 300 परीक्षार्थी, शासकीय हाई स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में 2213001 से 2213200 तक 200 परीक्षार्थी, विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में 2214001 से 2214144 तक 144 परीक्षार्थी, वेसलियन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में 2215001 से 2215243 तक 243 परीक्षार्थी है इसके अलावा विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र एकलव्य की वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in में लॉगिन कर आवेदन क्रमांक एवं पालक के मोबाईल नम्बर से डॉउनलोड कर, निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में नियत तिथि एंव समय में अपनी उपस्थिती सुनिश्चित करेगें।