मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन की स्वीकृत संविदा पदों में नियुक्ति हेतु चयनित / प्रतीक्षा सूची जारी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़– महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत शासन द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन के विभिन्न संविदा पदों के लिए चयनित एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया गया है।
इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पात्र आवेदकों से दिनांक 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा 15 दिसंबर 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, खैरागढ़ में आयोजित की गई। सभी पदों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार 16 दिसंबर 2025 को कलेक्टर कार्यालय, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में संपन्न हुए।
उक्त प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन कर चयन समिति द्वारा चयनित एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सूचना पटल तथा जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in/
पर क्लिक कर देखी जा सकती है।


